Chandauli Video: पूर्वांचल के एक मात्र इंडस्ट्रियल एरिया के प्रगति के लिए एक छत के नीचे आये उद्यमी और जिला प्रशासन, बनी रणनीति.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा चंदौली में औद्योगिक विकास की संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर कटेसर गाव स्थित होटल मे कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी निखिल टीकरम फुंडे, विशिष्ट अतिथि प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि शंभू कुमार एवं संयुक्त निदेशक उद्योग उमेश सिंह ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस दौरान अतिथि को उधमियों ने पुप्पगुच्छ अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही उद्यमियो को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया। वही दो उधमियों के बच्चों को डीएम ने सम्मानित किया। दोनो बच्चो ने सीए की परीक्षा अच्छी रैंकिंग से पास की है।

बुधवार को तीन बजे कटेसर गांव स्थित एक होटल मे रामनगर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा चदौली मे औद्योगिक विकास की संभावनाए एवं चुनौतिया का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित उद्यमियों ने जिलाधिकारी शीय उपस्थित अन्य अधिकारियो के समक्ष विंभिन्न समययों को रखा। जिसमे निर्बाध बिजली व बिजली का लोड बढाने, खराब सड़क की मरम्मत कराने, औद्योगिक क्षेत्र फेस दो में मूलभूत समस्याओं के निराकरण कराने, अधिकारियों द्वारा उद्यमियों को बिना वजह परेशान करने आदि समस्यायों को रखा।

वही उद्यमियों ने कुछ सुझाव भी दिए। जिसमे एमएसएमइ को बढावा देने, यूपी सीटा को लागू कराने का जिलाधिकारी के समझस प्रस्ताव रखा। निवेश मित्र पोटल में कुछ समस्याए आ रही है। वही नक्शा बनाने के लिए पैसे की जबरदस्ती मांग की जाती है। ऑनलाइन विधुत कनेक्शन लेने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको दुरुस्त किया जाए। इन समस्यायों को भी उद्यमियों ने डीएम के समक्ष रखा।

वही उद्यमियों ने योगी सरकार की तारीफ भी की और कहा कि लॉ एंड ऑर्डर तो एक नंबर है। कनेक्टिविटी भी अच्छी है बस कुछ कमी है। उसको दुरुस्त कर लिया जाए तो उद्यमियों को काफी सहूलियत मिलेगी। उद्यमियों की सहायता से इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र में फायर ब्रिगेड का सर्विस स्टेशन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने के बाद भी अभी तक फायर सर्विस स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका।

वही उद्यमियों ने कहा प्रदूषण विभाग के अधिकारी परेशान करते हैं। ईएसआईसी हॉस्पिटल पहले साहूपुरी मे खोला गया था। जहाँ पर क्षेत्र के कर्मचारियों और मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती थी। लेकिन इसको हटाकर वाराणसी के पांडेयपुर भेज दिया गया। ईएसआईसी हॉस्पिट इंडस्ट्रियल एरिया में खोल दिया जाए तो कर्मचारियों को चिकित्सा के क्षेत्र में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

वही जिलाधिकारी ने उद्यमियों को आश्वस्त किया की उनकी समस्यायों को जल्द दूर किया जायेगा। शाहसँ और जिला प्रशासन उद्यमियों के साथ है। इस अवसर पर संरक्षक आर के चौधरी व शीशपाल गर्ग, अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र, महामंत्री राकेश जायसवाल, रतन सिंह, दीपक बजाज, प्रदीप तुलस्यान, जगदीश झुनझुनवाला, भूपेंद्र अग्रवाल, पंकज सूर्यवंशी, अरविंद अग्रवाल, शशांक चौरसिया, अनुपम देवर, गौरव गुप्ता, ऋतिक जैन, प्रशांत अग्रवाल, मनीष कटारिया, रविंद्र गुप्ता, प्रभुनाथ तिवारी, विकास चौधरी, आकाश जायसवाल सहित संगठन के उपाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।