उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: सोन नदी किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस.

Story By: विकास कुमार हलचल, कोन।
सोनभद्र।
कोन थाना अंतर्गत आने वाले चाँची कलां चौकी क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। बीती रात सोन नदी पूल के पास शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। हॉफ पेंट पहने हुए युवक की शव बीते दिन अत्यधिक बारिश की वजह से उफान पर आई नदी में बहकर आने की संभावना जताई जा रही है।

वही ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय ने बताया कि कोन थानांतर्गत एक शव मिला है। जो नदी में बह कर आया है। शव देखने से काफी पुरानी लग रही लगभग 10 दिन पुराना शव लग रहा है। शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।