Sonbhadra News: जनजाति गौरव दिवस सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए सूबे के 5 मंत्री, डबल इंजन की सरकार की योजनाओं का किया बखान.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के सलखन में बिरसा मुंडा जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जनजाति गौरव दिवस के मौके पर यूपी सरकार के 5 मंत्री कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। जिसे एक ऐतिहासिक पल बताया जा रहा है। इस दौरान सभी मंत्रियों ने एक-एक करके सरकारी योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि जिले के आदिवासी भाइयों और बहनों के लिए सरकार ने बहुत काम किया है। सरकारी योजनाओं से लेकर दूरस्थ क्षेत्रों में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है।

इस दौरान पूर्ववर्ती सरकारों पर क्षेत्र की उपेक्षा लगाकर पिछली सरकारों को कटघरे में खड़ा किया गया। कार्यक्रम के मौके पर आदिवासी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया और आये हुए अथितियों को तीर धनुष उपहार स्वरूप भेंट दिया। इस दौरान समाज कल्याण राज्य मंत्री डॉ असीम अरुण ने कहा जनजाति गौरव दिवस के मौके पर सभी मंत्री एक साथ यहां मौजूद है। जहां बिरसा मुंडा जी की जयंती के उपलक्ष्य में पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है। बड़ी खुशी की बात है हम लोगों के लिए और सामूहिक गौरव की बात है।

भगवान बिरसा मुंडा जी की आयु केवल 25 वर्ष की हुई लेकिन जो विरासत उनके द्वारा छोड़ी गई है वह बहुत बड़ी है। पीएम मोदी द्वारा ने उनका सम्मान करते हुए 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस घोषित किया और ये उनकी 150 में जयंती वर्ष है। इसके तहत सभी संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा है। धरती आभा नाम से एक योजना भी शुरू की गई है।

जिसमें ऐसे गांव जिसमें 50 परसेंट या उससे ज्यादा की जनजाति संख्या है उन सभी लोगों को सरकारी योजनाओं दी जाएगी। आने वाले समय में योजनाओं को और बढ़ाया जाएगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 500 से ज्यादा ऐसे गांव है।