Sonbhadra News: रोड ध्वस्त होने से समस्याओं का लगा अंबार, रोड से ही गुज़र कर जाते है सैलानी अबाड़ी पिकनिक स्पॉट.

Story By: अनुज जायसवाल, कोटा।
सोनभद्र।
विकास खण्ड चोपन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा का टोला अबाड़ी में भारी बारिश ने ऐसा कहर डाला कि पुलिया के समीप रोड ध्वस्त हो गया। जिससे ग्रामीण एवं सैलानियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। रक्षाबंधन के दूसरे दिन मंगलवार को हुए तेज गर्ज के साथ हुई बारिश से मिनी गोवा के नाम से जाना जाने वाला अबाड़ी में पुलिया के समीप एकाएक रोड ध्वस्त हो गई। जिससे स्थानीय ग्रामीण एवं सैलानियों के आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अगर यह रोड जल्द से जल्द नहीं बनवाया गया तो जो भी रोड पर किनारा बचा हुआ है वो भी बह सकता हैं। जिसके कारण उस पार रहने वाले लोगों को इस पार आन संभव नहीं हो पाएगा। क्योंकि बारिश के कारण नाला भी भर गया है जिसे पार करना संभव नहीं है और उस पार रहने वाले लोगों पर जीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा।

क्योंकि आदिवासी ग्रामीण रोजमर्रा का कार्य कर अपना जीवन यापन करते हैं। वही पिकनिक स्पॉट होने के कारण सैलानियों का भी आवागमन प्रभावित हो रहा हैं। जहां एक तरफ सरकार पर्यटन को लेकर विकसित करने में जोर दे रही हैं। वही मिनी गोवा अबाड़ी नाम से प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट जो सोनभद्र में लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं और यहां वाराणसी एवं काफी दूर दराज से लोग आते हैं। यहां की प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाते हैं।