Sonbhadra News: ३३ केवीए लाइन शिफ्टिंग कार्य के दौरान दो सविंदा कर्मी लाइनमैन झुलसे, वाराणसी रेफर.

Story By: उमेश कुमार सिंह, शक्तिनगर।
सोनभद्र।
शक्तिनगर विद्युत उपकेंद्र पर ३३ केवीए लाइन शिफ्टिंग कार्य के दौरान दो सविंदा कर्मी लाइनमैन झुलस गए। आरोप है कि अचानक सप्लाई चालू हो जाने पर ऊंचाई पर कार्य कर रहे दो संविदा कर्मी सुनील और सतेंद्र नीचे गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।

आनफानन में बिना स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। गम्भीर स्थिति को देखते हुए दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी हॉस्पिटल रेफर कराया गया। बता दे कि शक्तिनगर थाना अंतर्गत आने वाले बीना पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित एनसीएल कृष्णशिला क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के सामने शुक्रवार शाम जिराफ यानी हाइड्रोलिक मशीन की सहायता से कार्य कराया जा रहा था।

आरोप है कि कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से समुचित सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे। बताया जा रहा है कि कार्य के दौरान अचानक करंट प्रवाहित होने से दोनों संविदा लाइनमैन करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए। हादसे के बाद हाईड्रोलिक मशीन के बकेट से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसके बाद घटना स्थल पर हड़कंप की स्थिति बन गई। तुरंत ही बिना देर किए दोनों घायल सविंदा लाइनमैनों को एनसीएल बीना स्थित अटल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के नाजुक स्थित को देखते हुए डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कोटा सब स्टेशन में कार्यरत संविदा लाइनमैन 32 वर्षीय सत्येंद्र और 34 वर्षीय सुनील कुशवाहा 33 केवीए हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग का कार्य कर रहे थे।

इसी दौरान अचानक करंट प्रवाहित हो गया। दोनों करंट से चपेट में आ गए और हाइड्रोलिक मशीन से नीचे गिर गए। साथी सविंदा कर्मी हादसे की जांच की मांग की है।