Sonbhadra News: रेल अधिकारियों के स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से चरवाहे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी स्थित अगोरी खास रेलवे स्टेशन के समीप रेल अधिकारियों के स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से चरवाहे की की मौत हो गई। जबकि एक दुधारू मवेशी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। 69 वर्षीय बच्चा लाल यादव निवासी मारकुंडी के रूप में मृतक चरवाहे की शिनाख्त हुई।

बता दे कि मवेशियों को रेलवे ट्रैक पार कराने के दौरान दर्दनाक हादसा घटित हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बच्चा लाल यादव बुधवार की दोपहर तकरीबन 11 बजे दुधारू भैस को अपने घर से अगोरी रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार करा रहे थे।

तभी रेलवे विभाग के अधिकारियों की स्पेशल ट्रेन के चपेट में आने से चरवाहे की मौत हो गयी। वही उनकी एक दुधारू भैस गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। हादसे की सूचना से परिजनो में कोहराम मच गया।