Chandauli News: अनियंत्रित स्कूली वैन पानी से भरे नहर में गिरी, चालक ने वैन से कूदकर बचाई अपनी जान.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के नई कोट पुलिया के पास तेज रफ्तार से आ रही स्कूली वैन अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। चालक ने किसी तरह आनन-फानन में कूदकर अपनी जान बचाई। स्कूली वैन अनियंत्रित होकर नहर में गिरता देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने वाहन को क्रेन की मदद से नहर बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जिला मुख्यालय स्थित एक निजी स्कूल की वैन लेकर चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। तभी नई कोट पुलिया के पास वाहन का स्टेयरिंग फेल हो गया। जिस कारण वैन अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। चालक वैन को नहर में जाता देखकर कूद गया। जिससे उसकी जान बच सकी। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। स्कूल बस पलटने की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई।

पुलिस ने क्रेन की सहायता से स्कूल वैन को बाहर निकाला। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि संयोग अच्छा था कि वैन में बच्चे नहीं थे। अन्यथा बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल संचालक कम उम्र के लड़कों को वाहन चलाने देते हैं। जो चालकों को पैसा भी कम देते हैं। गाहे-बगाहे ऐसा घटना घटित होने पर लोगों के कान खड़े हो जाते हैं।