Chandauli News: पिकअप के धक्के से बाइक सवार की मौत, घटना को अंजाम देकर चालक पिकअप सहित फरार.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के दिवाकरपुर मोड़ के पास शनिवार को साढ़े दस बजे करीब पिकअप के धक्के से धनउर गांव निवासी बाइक सवार 42 वर्षीय संजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन के साथ फरार हो गया। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। वही मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धनऊर गांव निवासी रामनाथ सिंह के दो पुत्र अजय सिंह और संजय सिंह है। अजय सिंह की चतुर्भुजपुर कस्बा में जनरल स्टोर व परचुन की दुकान है। संजय सिंह चंदौली एक राइस मिल में पूर्व में मुनीबी का काम करते थे। पिछले कई माह से घर पर ही रखकर खेती बारी का काम करते थे।

शनिवार को सुबह बाइक से 42 वर्षीय संजय सिंह पौरा गांव स्थित पेट्रोल टंकी पर बाइक में तेल लेने जा रहे थे। इसी बीच दिघवट से होकर नईबाजार की ओर से आ रही पिकअप के जोरदार टक्कर से बाइक सवार संजय सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।

सूचना मिलते ही मृतक के बड़े भाई अजय सिंह और पुत्र लक्ष्मीकांत सिंह उर्फ राजा मौके पर पहुंच गये। पिता की शव देख पुत्र और भाई दहाड़ मारकर रोने लगे। मौके पर जुटे ग्रामीणों की मदद से सदर कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला हास्पीटल ले गयी।

वही सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी गुड़िया सिंह, पुत्री वैश्नवी, पिता सहित परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है। इस संबंध में सदर कोतवाल गगन सिंह ने बताया कि पिकअप के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गयी है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।