Chandauli News: लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मार-पीट, महाविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को दी सूचना.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। नियामताबाद स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट के एक छात्र के साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। मार-पीट की सूचना पर महाविद्यालय प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर कारवाई करने का आश्वासन दिया।

आरोप है कि बीए तृतीय वर्ष के छात्र आशीष कुमार विद्यालय के छात्र-छात्राओं से मिल जुल रहा था। आशीष कुमार महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार हैं। तभी कालेज के दूसरे गुट के गौरव पांडेय और बृजेश यादव मार-पीट करने लगा।

आरोप है कि इस दौरान जातिसूचक गालियाँ दी गई। साथ ही महाविद्यालय न आने की धमकी दी। मार-पीट की घटना को लेकर छात्र छात्राओं में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व छात्र नेता अविनाश लखन सहित सैकड़ों छात्रों ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए कॉलेज परिसर में धरने पर बैठ गए।

घटना से बढ़ते तनाव को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया और छात्रों को शांत कराया। पीड़ित छात्र ने अलीनगर थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी।