Chandauli News: मानक की हो रही भरपूर अनदेखी. तो कैसे मिलेगी विकास कार्य को मजबूती.

Story By: अम्बुज मोदनवाल, शिकारगंज।
चंदौली। मानकों की अनदेखी ग्राम पंचायत में अब आम बात हो गई है। तमाम शिकायतों के बाद भी अधिकारी कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके लिए एक उदाहरण चकिया विकासखंड के पुरानाडीह गांव में हो रहे नाली निर्माण के काम में देखा जा सकता है। यहां पक्की नाली निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार कर मानक विहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है।ग्राम पंचायत के नाली निर्माण कार्य में घटिया दर्जे की ईंट नाम मात्र के सीमेंट के साथ बालू की जगह खुलेआम भस्सी का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में नाली का निर्माण कितना मजबूत हो रहा है और कितने दिन चलेगा इसका सहज में ही अंदाजा लगाया जा सकता है। एक तरफ जहां सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है। लेकिन दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने पर लगे हुए हैं। पंचायत सचिव देवेंद्र भारती को पता ही नहीं है कि निर्माण का मानक क्या है। ग्रामीण ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों पर सरकारी धन के बंदरबांट का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि गांव में विकास की योजनाएं तो आ जाती हैं। लेकिन धरातल पर काम के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही होती है। जिसकी कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से की गई, लेकिन कभी कोई अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत को लेकर गंभीर नहीं हुआ। ऐसे में समय-समय पर अधिकारियों के ऊपर भी भ्रष्टाचार में संलिप्तता का आरोप भी लगता रहता है। इस संबंध में चकिया के सहायक खंड विकास अधिकारी नारायण दत्त तिवारी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों कि गंभीरता पूर्वक निगरानी की जाती है। अगर कहीं गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।