
Story By: संगम पांडेय, शक्तिनगर।
सोनभद्र।
शक्तिनगर थाना पुलिस ने 10.40 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार तस्कर करन गिरी पुत्र स्व. राजू गिरी निवासी मीना बाजार गुरमा थाना चोपन के पास से बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत दो लाख रुपए बतायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को शक्तिनगर थाना पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर करन गिरी पुत्र स्व. राजू गिरी को क्षेत्र के ज्वालामुखी कालोनी तिराहा वहाम कोटा बस्ती के पास से 10.40 ग्राम हेरोईन के साथ घर दबोचा। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे कानून के हवाले कर दिया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल राहुल सरोज व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।