Chandauli Video: स्टेशन मास्टर ने ट्रेन रोकने के लिए मांगी कीमत, हुआ विवाद तो वेंडर ने साथियों संग स्टेशन मास्टर को मारी गोली, सनसनीखेज खुलासा.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव के पास 21 अगस्त की देर रात जीवनथपुर स्टेशन मास्टर को गोली मारने वाले दो शूटरों को पुलिस ने शनिवार की रात सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली पुलिया के पास से असलहा के साथ गिरफ्तार किया है।
मुख्य अभियुक्त को शनिवार को ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुख्य अभियुक्त रमेश केशरी से पूछताछ के दौरान मिले सुराग पर दोनों शूटरों को पुलिस ने धर दबोचा। ट्रेनों के जिवनाथपुर स्टेशन पर नहीं रुकने को लेकर और रूपये के लें देन घटना की मुख्य वजह के रूप में सामने आई है।

रविवार को मुग़लसराय कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि दोनों बदमाशों ने मुख्य अभियुक्त रमेश केशरी के कहने पर स्टेशन मास्टर को गोली मारी थी। पूछताछ में सामने आया कि रमेश ने ही बदमाशों को असलहा उपलब्ध करवाया था। सीओ ने बताया कि स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार वर्मा को गोली मरवाने वाले रमेश केशरी से पूछताछ के दौरान दोनों शूटरों का नाम सामने आया।

गिरफ्तार शूटर कृष्ण कुमार मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के जीवनथपुर स्थित संकट मोचन कालोनी का रहने वाला है। उसके उपर शराब तस्करी और गैंगस्टर में पहले से ही मुकदमे दर्ज है। दूसरा मनीष सिंह मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के नारायनपुर का रहने वाला है। इसके ऊपर भी शराब तस्करी, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज है। पहले दोनों लोग स्टेशन पर वेंडिंग का काम कर चुके है।

सीओ आशुतोष ने बताया कि जिवनाथपुर स्टेशन जो की डीडीयू जक्शन प्रयागराज जक्शन रुट पर स्थित है। यहां ट्रेन रोकने के नाम पर स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार वर्मा रुपए बढ़ाकर मांग रहे थे। रमेश का जीवनथपुर रेलवे स्टेशन पर चाय, नमकीन बिस्कुट का स्टाल है। वह चाहता था कि ट्रेन से सवारी उतरने पर उसकी बिक्री हो। रमेश चाहता था कि ट्रेन उसी प्लेटफार्म पर रुके जिसपर उसका स्टाल है।

इसके लिए स्टेशन मास्टर द्वारा भी ट्रेन को मनमुताबिक रोकने के नाम पर रुपए बढ़ाकर मांगे जा रहे थे। इसी को लेकर विवाद हुआ और स्टेशन मास्टर और आरोपी रमेश में थान गयी। मुख्य अभियुक्त रमेश ने स्टेशन मास्टर वीरेंद्र वर्मा को देख लेने की धमकी भी दी थी। रमेश ने अपने दोनों साथियों के साथ प्लान बनाया और 21 अगस्त की देर रात पहले से घात लगाये तीनो बदमाशों ने ड्यूटी ख़त्म कर घर लौट रहे स्टेशन मास्टर को हमीदपुर गांव में गोली मार दी। फिलाहल स्टेशन मास्टर का इलाज वाराणसी में चल रहा है।