Chandauli News: एक लाख के इनामी बदमाश के एनकाउंटर के दौरान डीडीयू जीआरपी में तैनात जवान हुआ घायल.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। डीडीयू रेलवे में तैनात दो आरपीएफ जवानों की हत्या करने वाले एक लाख रुपये के इनामी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू के इनकाउंटर के दौरान जीआरपी डीडीयू में तैनात सिपाही अनिल तिवारी भी घायल हो गए। अनिल तिवारी के बाएं हाथ में गोली लगी है। भले ही घटना गाजीपुर जिले में हुई है। जबकि जीआरपी शुरू से ही बदमाशों की खोजबीन में जुट गई थी। सूत्रों का कहना है कि इसमें जीआरपी के कांस्टेबल अनिल तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

19 अगस्त की रात में बारमेड़ एक्सप्रेस ट्रेन से ट्रेनिंग सेंटर मोकामा जाते समय आरपीएफ के दो सिपाहियों जावेद खान और प्रमोद की हत्या कर दी गई थी।इस मामले में कुल 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें आठ नामजद शामिल हैं। इस घटना की जांच गाजीपुर पुलिस ने शुरू की। जबकि डीडीयू जीआरपी और नोएडा एसटीएफ की टीम गुपचुप तरीके से जांच शुरू कर दी। गाजीपुर पुलिस, नोएडा एसटीएफ और डीडीयू जीआरपी ने पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। बाद में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

मुख्य आरोपी मोहम्मद जाहिद वांछित चल रहा था। इस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। जीआरपी कांस्टेबल अनिल तिवारी पूर्व में एसटीएफ में रह चुके है और उसे सर्विलांस का जानकार माना जाता है। सूत्रों का कहना है कि सर्विलांस के जरिए ही रात में मुख्य आरोपी मोहम्मद जाहिद के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद मुठभेड़ हुई। जिसमें अनिल तिवारी भी घायल हो गए। डीडीयू जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपियों की तलाश में जीआरपी भी जुटी रही।