Chandauli News: एजुकेशन आइकन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड पाकर डॉ. अखिलेश अग्रहरी ने बढ़ाया जनपद का मान.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। शिक्षा क्षेत्र में जनपद के लिए गौरव का क्षण रहा। जब लखनऊ में 23 अक्टूबर बुधवार को आयोजित एड्युलीडर समिट एंड अवार्ड्स में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और बेसिक शिक्षा सचिव उत्तर प्रदेश शासन की उपस्थिति में बृजनंदनी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक डॉ अखिलेश अग्रहरी को एजुकेशन आइकन ऑफ द ईयर 2024 चुना गया। वहीं प्रिंसिपल दीपानिता चक्रवर्ती को भी बेस्ट प्रिंसिपल के अवार्ड के लिए चुना गया। विदित हो कि डॉ अग्रहरी ये अवॉर्ड पाने वाले जनपद चंदौली के इकलौते शिक्षाविद रहे। ये अवॉर्ड भारत के गिने-चुने शिक्षाविदों को दिया जाता है। ये अवॉर्ड उनके प्रतिनिधि प्रियेश के. नायर ने लखनऊ में सम्मानित अतिथियों से प्राप्त किया और चंदौली आकर डॉ अग्रहरी को सौंपा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी बधाई दी और जनपद के लिए गर्व करने की बात कही। डॉ अग्रहरी के साथ ही साथ बृजनंदनी कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल दीपानिता चक्रवर्ती को बेस्ट प्रिंसिपल का अवॉर्ड प्राप्त हुआ। डॉ अग्रहरी ने बताया कि यह अवार्ड पूरे समूह के मेहनत का नतीजा है। हम आगे भी और कई सारे कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इस अवसर पर डॉ सोनम, आशुतोष त्रिपाठी, प्रेम पाल, सतेंद्र यादव, अनिल, आलोक सिंह, मीरा पाल, कुमकुम आदि लोग उपस्थित रहे।