Chandauli News: महिला के शव की हुई शिनाख्त, गुरुवार को धीना स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आकर हुई थी मौत.

Story By: बरिस्टर यादव, कंदवा।
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन के पूरब किमी 714/14 के पास अप व डाउन ट्रैक के बीच बुधवार की शाम एक अज्ञात महिला का शव मिला। जिसकी उम्र 35 से 40 के बीच की है। जिसे धीना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त न होने पर मर्चेंरी हाउस चंदौली भेंज दिया था। समाचार पत्रों और सोशल मिडिया में छपी खबर से धीना थाना क्षेत्र के भैसा गाँव निवासी जितेंद्र रावत ने मर्चेंरी हाउस चंदौली जाकर शव की शिनाख्त किया तो पाया कि वह उसकी पत्नी रानी रावत 38वर्ष है।

जितेंद्र रावत ने धीना थाने में 25 अक्टूबर को लिखित तहरीर दि कि मेरी पत्नी रानी रावत का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। उसका इलाज वाराणसी में डॉ विवेक शर्मा का हो रहा था। 22अक्टूबर को सुबह वह अपने मायके जिला गाजीपुर गाँव दिलदार नगर थाना दिलदार नगर गयी थी। 23अक्टूबर को दिलदार नगर से घर वापस आते उक्त घटना घट गयी। इस संबंध में किसी तरह का अपराध का होना नहीं पाया जा रहा है। जिसकी मै लिखित सूचना दे रहा हूँ। आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा की जाय।