Chandauli News: चार हजार में चोरी का महंगा लैपटॉप बेच रहे अंतर्राज्यीय शातिर चोर को जीआरपी ने दबोचा.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। जीआरपी ने रविवार की रात डीडीयू रेलवे स्टेशन से एक अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का एक लैपटॉप बरामद हुआ। एक लाख रुपये मूल्य के लैपटॉप को वह मात्र चार हजार रुपये में बेचने की तैयारी में था। इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार की रात डेढ़ बजे गश्त के दौरान युवक संदिग्ध हाल में दिखाई दिया। उस उसे पकड़कर तलाशी लेने पर उसके पास एक लैपटॉप, चार्जर, माउस आदि बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम राजन राम निवासी कौडिया थाना बिहिया, भोजपुर, बिहार बताया। उसने बताया कि लैपटॉप चोरी का है। निरीक्षक ने बताया कि बरामद लैपटॉप की कीमत एक लाख रुपये है। राजन इसे चार हजार रुपये में बेचने की तैयारी में था। राजन की गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।