Chandauli News: साइबर फ्रॉड करने वालो पर कहर बनकर टूटी अलीनगर पुलिस व साइबर सेल, सात युवकों को किया गिरफ्तार, स्कार्पियो बरामद.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर नहर के पास सोमवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान साइबर फ्रॉड करने वाले सामान के साथ सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से एक बिना नंबर प्लेट स्कॉर्पियो, 15 मोबाइल, चार सिम कार्ड, 29 एटीएम कार्ड, आठ पैन कार्ड, सात आधार कार्ड, एक निर्वाचन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस व पांच चेक बुक बरामद किया गया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान सोमवार की देर रात आलमपुर नहर के समीप साइबर फ्रॉड करने वाले सामान के साथ सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से एक बिना नंबर प्लेट स्कॉर्पियो, 15 मोबाइल, चार सिम कार्ड, 29 एटीएम कार्ड, आठ पैन कार्ड, सात आधार कार्ड, एक निर्वाचन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस व पांच चेक बुक बरामद किया गया।

इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि एक पखवारा पूर्व दो साइबर फ्रॉड करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया था। जिनके पास से सात मोबाइल फोन, 146 सिम कार्ड, एक बायोमेट्रिक मशीन, मशीन दो आधार कार्ड व एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी, दो मोटरसाईकिल दो एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ई-श्रम कार्ड एवं नगद 2,81,500 रुपये बरामद किए गए थे। अलीनगर थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक स्कार्पियो से पूर्व में गिरफ्तार युवकों के घर कुछ युवक गए हैं। इस सूचना पर आलमपुर नहर पुलिया के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक काली स्कार्पियो में सवार सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम लोग आपस में मिलकर लोगों को कॉल करके के अलग अलग मोबाइल नंबर से फोन, मेल, व्हाट्सएप कॉलिंग, एसएमएस के जरिए नौकरी दिलाने, पासपोर्ट बनवाने, केवाईसी अपडेट कराने, एटीएम बंद होने तथा गूगल पे, गेमिंग ऐप पर बोनस के नाम पर कॉल करके उनके बैंक डिटेल प्राप्त कर ऑनलाइन फ्रॉड के माध्यम से पैसे मंगवाकर लेते हैं। जिसे हम लोग आपस में बांट लेते हैं।