Chandauli News: परिषदीय विद्यालय हुआ जलमग्न, फ्रेट कॉरिडोर निर्माण कम्पनी के लापरवाही से विद्यालय में भरा पानी.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। डीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नसीरपुर पट्टन में डेडीकेटेड फ्रेंड कॉरिडोर रेलवे लाइन बिछाने के दौरान पानी के निकासी अवरूद्ध होने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे निरंतर घट रहे बच्चों की संख्या पर अध्यापकों ने चिंता जताई।कंपोजिट विद्यालय नसीरपुर पट्टन रेलवे लाइन किनारे स्थित है। विद्यालय के दीवार से सटकर डेडीकेटेड हेड कॉरिडोर परियोजना के तहत रेलवे लाइन बिछाई गई है। जिससे नाला पूरी तरफ से फट जाने के कारण पूरे गांव के पानी की निकासी बंद हो गई है। इसकी वजह से विद्यालय में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रांगण सहित शौचालय आदि लबालब पानी से भरा हुआ है। यहां पर कल बच्चों की संख्या 193 है।

वही सात अध्यापक व दो शिक्षामित्र नियुक्त हैं। लेकिन बरसात होने के कारण महिनो से यहां जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। जिससे निरंतर बच्चों की संख्या में गिरावट आ रही है। बच्चे विद्यालय आने से कतरा रहे हैं। कुछ आ भी रहे हैं तो बड़ी मुश्किल से कमरे में पहुंच रहे हैं। बहुत से बच्चे तो प्रतिदिन पानी में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सबसे बड़ी परेशानी शौचालय की यहां बनी हुई है। यह समस्या सर्व शिक्षा अभियान को मुंह चढ़ा रही है।इसको लेकर प्रधानाध्यापक रामायण यादव ने परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पत्रक के माध्यम से नाली अवरोध होने व जल निकासी की व्यवस्था अविलंब करने की मांग की है।