उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़वायरल न्यूज़

Chandauli Video: 24 अगस्त को युवक ने इंस्टाग्राम पर बनाई थी रील, पांच दिन बाद जंगल में मिला शव, पत्थर से सिर कूचकर बेरहमी से हत्या.

Story By: अशोक जायसवाल, नौगढ़। 

चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के धनकुंवारी मार्ग पर स्थित मगरही के पास खजूरोनाला जाने वाले रास्ते पर बुधवार सुबह पांच दिन से रहस्यमय ढंग से लापता युवक का शव मिला। मृतक की पहचान नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी पंचायत के कोठी घाट निवासी राम औतार उर्फ सिपाही (19 वर्ष) के रूप में हुई है।

मृतक कक्षा 11 का छात्र था। राम औतार ने लापता होने से पहले कहुअवाघाट के पुल पर खड़े होकर इंस्टाग्राम के लिए एक रील बनाई थी। यह रील उसके लापता होने से पहले की अंतिम गतिविधियों में से एक मानी जा रही है। रील बनाने के पांच दिन बाद उसका शव जंगल में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इस रील और उसकी हत्या के बीच कोई संबंध हो सकता है।

जानकारी के अनुसार राम औतार 24 अगस्त को अपने दोस्त प्रदीप निषाद के साथ घर से निकला था और नौगढ़ बाजार से अचानक गायब हो गया था। बुधवार को उसका शव चिकनी पहाड़ी के (डीह बाबा) बजनवा जंगल में पाया गया। हत्या करने के बाद उसके सिर और चेहरे को पत्थरों से कुचलकर ढक दिया गया था।

सूचना मिलते ही पुलिस, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस द्वारा जंगल में अन्य सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। मृतक की पहचान कोठी घाट निवासी महेंद्र साहनी ने की। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया गया गया।

सीओ नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि राम औतार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दो दिन पहले नौगढ़ थाने में दर्ज की गई थी। अब उसका शव जंगल में मिलने के बाद पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!