Sonbhadra News: लगातार दूसरे दिन भी खोला गया रिहंद बांध का 7 फाटक, खूबसूरत दृश्य देखने के लिए उमड़े सैलानी.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
पिपरी स्थित रिहंद बांध से गुरुवार को भी सात फाटक खोलकर पानी डिस्पोज करने का क्रम जारी रहा। जिससे आस पास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना रहा। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार सिंह ने बताया कि बांध के 7 फ़ाटकों को खोलकर पानी निकालने का क्रम जारी है और 6 टरबाइन को चलाकर 300 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन किया जा रहा है। लगभग 36 घंटे से फाटक खुले रहने के बावजूद बांध का जलस्तर 869.2 फीट पर ही अभी भी बना हुआ है।

बुधवार की सुबह 8 बजे बांध का जलस्तर 869.2 फ़ीट पहुंचने पर बांध के पहले फाटक को खोला गया बांध के कैचमेंट एरिया से लगातार आते हुए पानी को देखते हुए सुबह 10 बजे दूसरा और 11 तीसरा फाटक खोल दिया गया। इसके बावजूद बांध का जलस्तर घटने की बजाय बढ़ गया। जिसकी वजह से शाम 5 बजे चौथा और पांचवा और शाम 6 बजे दो और फाटकों को खोल दिया गया। सभी फाटकों को 10-10 फीट खोलकर पानी निकालने का क्रम चलता रहा। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह 2 फाटकों को दो-दो फीट कम कर दिया गया।

बांध के 7 फाटकों को खोलकर व टरबाइन को चलाकर कल 70963 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। एक तरफ कुछ क्षेत्रों में बांध खोलने की खबर से लोग चिंतित है तो दूसरी तरफ गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग खुले फाटकों को देखने पहुंच गए। बांध के मुख्य गेट के साथ ही पुराने पुल और नए पुल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर फाटक खुलने का दृश्य देखते रहे और सेल्फी भी लेते रहे। भीड़ को देखते हुए पुल के आसपास कई दुकानें भी लग गई।