उत्तर प्रदेशगाजीपुरचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकवाराणसी

Chandauli Video: बाबा कीनाराम जन्मोत्सव को लेकर डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा, दिया आवश्यक दिशा निर्देश.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।

चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के रामगढ़ स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 425वें जन्मोत्सव समारोह को लेकर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मठ परिसर, मेला स्थान आदि का निरीक्षण किया । इस दौरान जन्मोत्सव को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया । वही एक्सईन पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार को बाबा कीनाराम धाम आने वाले मार्गो को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के बाबत कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह से जानकारी लिया ।

अघोराचार्य बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव प्रति वर्ष बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है । इस वर्ष भी एक सितंबर से तीन सितम्बर तक बाबा कीनाराम का भव्य, नव्य और दिव्य तरह से मनाया जा रहा है । जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है । वही कुछ अधूरे कार्य को युद्धस्तर पर किया जा रहा है । बाबा कीनाराम जन्मोत्सव को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मठ परिसर, मेला स्थान आदि का निरीक्षण किया ।

वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर भी जिला प्रशासन एलर्ट दिख रहा है । हालांकि मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नही की गई है ।इस बाबत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है । इस बाबत तैयारियों का जायजा लेने आये है ।

लगभग सभी कार्य पूरे कर लिए गए है । छोटे कार्य जो पूरे नही हुए है वह भी शीघ्र ही पूरे कर लिए जाएंगे । अंतिम चरण की जो तैयारियां है वह अभी जारी है। मुझे उम्मीद है कि यहाँ पर मठ आयोजको द्वारा व उनको सपोर्ट करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कराया जाएगा । वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर कहा कि ऐसी कोई खबर नही है ।

परन्तु यह जनपद का मुख्य मेला व पर्व है । यहां जो भी वीआईपी, वीवीआईपी आते है तो हम लोग उनको जरूर अच्छी सुविधा दिलवाएंगे । इस दौरान, एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा, सीओ सकलडीहा रघुराज, एक्सईन पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार, विद्युत विभाग एक्सईन विपिन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद, एडीओ पंचायत राकेश दीक्षित, बलुआ थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, प्रधान मठ व्यवस्थापक अरुण सिंह, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!