Chandauli News: प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उपजिलाधिकारी ने गांव में लगाई चौपाल, समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण.

Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नौगढ़ तहसील क्षेत्र के सेमर साधोपुर ग्राम पंचायत में उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने गांव में चौपाल लगाकर जनता की समस्या को सुना तथा उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। लोगों की तरफ से प्रस्तुत किए गए प्रार्थना पत्रों में मुख्य रूप से राशन, राजस्व मुक़दमे, कृषि व आवास आवंटन तथा विद्यालय की शिक्षा को लेकर शिकायत की गई। जिसको सज्ञान में लेते हुए एसडीएम नौगढ़ ने कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण करते हुए अन्य समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

सेमर साधोपुर गांव में लगाई गई चौपाल में ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए उप जिलाधिकारी नौगढ़ ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप तहसील के गांव में चौपाल लगाकर लोगों को उनके दरवाजे पर ही समाधान दिया जाएगा। बुनियादी सुविधाओं सहित शासन द्वारा चलाई जा रहे सभी योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही साथ पेयजल आवास आवंटन सहित अन्य समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा। आपको बता दें कि आम जनमानस के विवादों के न्यायपूर्ण व शीघ्र निपटारे के लिए सरकार द्वारा पूर्व में भी तहसील स्तर पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाता रहा है। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रशासन आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का उनके दरवाजे पर ही समाधान करने की पहल की गई है।