उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र

Sonbhadra News: ठगी का शिकार हुए युवक के चोपन पुलिस ने कराये 28, 248 रूपये वापस, सफल कार्रवाई के लिए पीड़ित ने की पुलिस की प्रसंशा.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

सरकार के लाख जागरूकता के बाद भी भोले भाले इंसान चालक जालसाझो के झांसे में आकर साइबर ठगी का शिकार हो जा रहे है। कुछ लोगों का पैसा डूब जाता है तो कुछ का पैसा पुलिस की सक्रियता से मिल जाता है ताजा मामला चोपन थाना क्षेत्र का है जहां एक साइबर ठगी का मामला सामने आया। ऑनलाइन जॉब के झांसे में आकर पटवध गांव निवासी चंद्र प्रकाश सोनी ने अज्ञात व्यक्तियों को 28,248 रुपये देकर ठगी का शिकार हो गए। ठगी का शिकार होने पर पीड़ित की शिकायत पर चोपन थाने में आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। तुरंत हरकत में आई चोपन की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से फ्रॉड खाते को सबसे पहले होल्ड कराया। फिर टीम ने बैंक से ईमेल पत्राचार कर 10 जून 2025 को पूरी राशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी। बता दे कि इस सफल कार्रवाई में थाना चोपन के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया और साइबर हेल्प डेस्क के कांस्टेबल सुनील कुमार की अहम भूमिका रही। साइबर ठगी से बचाव के लिए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं। साथ ही cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वही आवेदक द्वारा चोपन थानाध्यक्ष और साइबर टीम की रकम वापस कराने के लिए प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!