Chandauli News: श्रावणी मेला की भीड़ के मद्देनजर आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। आगामी सावन मेला पर्व को देखते हुए सोमवार को स्टेशन पोस्ट आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक पीके रावत के निर्देश पर सुरक्षा बलों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बैनर, लाउड हेलर, पंपलेट के माध्यम से रेल यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया गया। अप और डाउन की गाड़ियों में, डीडीयू स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर अभियान चलाया गया।

जिसमें जहर खुरानी, रेल पटरियां क्रॉस न करने, रेलवे ट्रैक व चलती रेल गाड़ियों से लटककर व सामने आकर सेल्फी नहीं लेने, पायदान व गेट पर खड़ा होकर यात्रा न करने, बाल तस्करी की रोकथाम, बिना किसी कारण गाड़ियों की चैन पुलिंग नहीं करने संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही डांग स्क्वायड के माध्यम से बैजनाथ धाम की तरफ जाने वाली ट्रेन की चेकिंग की गई। अभियान के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया गया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से खान-पान का सामान न लें।

अन्यथा आप जहर खुरानी के शिकार हो सकते हैं। यात्रा के दौरान कोई समस्या होती है, तब इसकी सूचना तुरंत रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर दें। ताकि समय से समस्या का निवारण किया जा सके। निर्देशों का पालन नहीं करने पर इसके लिए कानून द्वारा दिए जाने वाले दंड से भी अवगत कराया गया। इस जागरूकता अभियान में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के एसआई सरिता गुर्जर, अश्वनी कुमार, प्रधान आरक्षी श्याम सुंदर, दीपक सिंह, एक त्रिपाठी, डीके यादव आदि लोग शामिल रहे।