
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के बेन गांव के समीप इलिया-चकिया मार्ग पर मंगलवार की शाम कार और सवारियों से भरी ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम एक कार इलिया से चकिया की तरफ जा रही थी।

जैसे ही वह बेन पुल के पास पहुंची, विपरीत दिशा से आ रही सीएनजी ऑटो में आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में ऑटो में सवार तीन महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा। दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए।