
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। सावन के प्रथम सोमवार को बाबा कालेश्वरनाथ और सकलडीहा महेश्वरनाथ व जामडीह के जामेश्वरनाथ शिवालय पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी। हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ मंदिर परिसर गुंजायमान हुआ। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस और पीएससी के जवानों के साथ एसडीएम कुंदन राज कपूर सहित कोतवाल पूरे दिन डटे रहे।

चतुर्भुजपुर स्थित बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर 450 वर्ष से अधिक अति प्राचीन मंदिरों में से एक है। यह बाबा विश्वनाथ मंदिर वाराणसी से संबंधित है। यहां सावन में जिले के साथ आसपास के जिले और बिहार राज्य से लोग दर्शन और पूजन करने आते हैं। यह शिवलिंग जमीन से स्वत: अवतरित हुआ है। इसी लिए स्वंय भू कालेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है।

वहीं जामडीह के जामेश्वरनाथ मंदिर में जामेश्वर महादेव भी स्वंय अवतरित हुए हैं। सावन के प्रथम सोमवार को यहां आस्थावानों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही महिलाएं, पुरुष और युवा बाबा का जलाभिषेक और दर्शन पूजन के लिए जुटने लगे। मान्यता है कि सच्चे मन से जो भी बाबा का दर्शन पूजन करता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।

मंदिर के पुजारी राजेश पाण्डेय ने बताया कि हर बार की तुलना में इस बार बाबा का दर्शन करने अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं। सुरक्षा को लेकर एसडीएम कुंदन राज कपूर, कोतवाल हरिनारायण पटेल, मंदिर के पीआरओ पीयूष तिवारी पुलिस कर्मियों के साथ मुस्तैद रहे।