उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकवाराणसी

Chandauli News: गंगा का रौद्र रूप उफान पर, जलस्तर में लगातार हो रही है वृद्धि.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। गंगा अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। गुरुवार की रात से शुक्रवार तक डेढ़ फुट पानी में बढ़ोतरी हुई है। पानी बलुआ घाट पर सीढ़ियों पर चढ़ते हुए शवदाह गृह शमशान घाट को अपने आगोश में ले लिया है। गंगा में जैसे-जैसे जलस्तर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे तटवर्ती गांवों के ग्रामीणों और किसानों में दहशत और बेचैनी बढ़ने के साथ ही चिंता सताने लगी है। तटवर्ती गांव भुपौली, डेरवा, महड़ौरा, कांवर, महुअरिया, पकड़ी, विशुपुर, महुआरी खास, सराय, बलुआ, डेरवा कला, महुअर कला, हरधन जुड़ा, बिजयी के पूरा, गणेश के पूरा, सोनबरसा, टांडाकला, महमदपुर सरौली, जमालपुर, बड़गांवा, तीरगांवा, हसनपुर, नादी निधौरा, सैफपुर आदि गांवों के किसानों और ग्रामीणों में गंगा नदी में तेजी से जलस्तर बढ़ने से हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन गंगा में समाहित हो चुकी है।

किसानों का कहना है कि हर वर्ष गंगा में बाढ़ आने से कुछ न कुछ जमीन गंगा नदी में समाहित हो जाती है। गंगा नदी तटवर्ती गांवों में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग रातभर जागकर बिताने को मजबूर हो जाते हैं, साथ ही विषैले जानवरों का खतरा बना रहता है। किसानों की रोज़ी-रोटी पर भी संकट मंडराने लगता है। बाढ़ में बीमारियों के खतरे को लेकर चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रितेश कुमार ने बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान होने वाली संक्रामक बीमारियों के लिए दवा उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!