अध्यात्मउत्तर प्रदेशजिलेझारखंडपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र

Sonbhadra News: देवघर के लिए निकला कावरियों का जत्था, सोमवार को करेंगे बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

श्रावण मास में हिंदू धर्म के भक्त अपने महादेव के दर्शन के लिए जाते हैं। कोई पैदल तो कोई निजी वाहन से तो कोई ट्रेन से शिव मंदिर जाकर जल अर्पण करते हैं। ऐसे में चोपन से बड़ी संख्या में शिव भक्त बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए झारखंड स्थित देवघर के लिए रवाना हुए। आज रवाना होने के बाद सावन के दूसरे सोमवार को भक्त महादेव पर जलअर्पण करेंगे। कांवरियों का जत्था में शामिल शिवभक्तों ने बताया कि वह हर साल श्रावण मास में महादेव के अलग-अलग स्थान पर जाते हैं और जलअर्पण करते हैं। इसी तरह वह नवरात्र में कहीं ना कहीं माता के दरबार में जाकर अपनी मन्नते मांगते हैं। भक्तों ने बताया हिंदू धर्म ही आस्था का केंद्र है हिंदू धर्म मतलब आस्था, आस्था मतलब हिंदू धर्म।

इसलिए हम लोग को जब भी मौका मिलता है हम लोग इकट्ठा होकर दर्जनों की संख्या में कहीं ना कहीं भगवान के दरबार में जाते है। कुछ दिन दुनिया के ताम झाम और किचकिच से दूर होने पर भगवान के दरबार में बड़ी ही शांति मिलती है। भक्त संजय सिंह ने बताया कि बारिश की वजह से मौसम बेहद खुशनुमा हो गया है। रविवार को पूरे दिन बारिश और हल्की फुहारों के बीच भोले बाबा के बैद्यनाथ नगरी जलाभिषेक के लिए महिलाओ और बच्चों सहित कांवरियों का जत्था निकल पड़ा है। गौरव नगर इलाके से दर्जन भर युवाओं की टोली कांवर लेकर बैद्यनाथ के लिए निकली है। जत्थे में जा रहे शुभम सिंह ने बताया कि वह पहली बार जलाभिषेक के लिए जा रहे हैं, हालांकि उनके साथ जा रहे अन्य लोग कई वर्षों से बाबा के दर्शन व जलाभिषेक के लिए जा रहे हैं। 12वीं के छात्र रिशु ने बताया कि हम भोले बाबा के भक्त हैं, दोस्तों और परिजनों की वजह से पहली बार बाबा के दरबार में जलाभिषेक करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!