Sonbhadra News: पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति के पदाधिकारियों ने डीएम-एसपी से की मुलाकात.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से औपचारिक मुलाकात कर जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया। समिति के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों ने बुकेट भेंट की, इस दौरान डीएम-एसपी से जनसमस्याओं और पत्रकार हित में चर्चा हुई। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समिति के अध्यक्ष को अध्यक्ष नामित होने पर बधाई दी।
साथ ही मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान पत्रकारिता क्षेत्र में आने वाले चुनौतियों पर विचार विमर्श किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से शिष्टाचार मुलाकात पर अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता को बधाई दी और मौजूद पत्रकारों से उनका परिचय लिया।
एसपी ने कहा कि लेखनी में स्पष्टता ज़रूरी है साथ में ये भी ज़रूरी है कि संबंधित न्यूज़ पर पूरी डिटेल ले लें और सक्षम अधिकारी से उस संबंध में जानकारी भी। बता दें कि पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति का गठन होने के बाद गुरुवार को डीएम व एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। डीएम व एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में समिति से जुड़े पदाधिकारियों का उल्लेख किया गया है।
साथ ही दोनों अधिकारियों ने जनसमस्याओं पर चर्चा करने के बाद पत्रकारों की सुरक्षा के संबंध में वार्ता की गई। इस मौके पर विधु शेखर मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, राकेश सिंह, प्रदीप चौबे, मनोज वर्मा, सुभाष पाण्डेय, कृपा शंकर पांडेय, अनुज जायसवाल, कामेश्वर विश्वकर्मा, प्रमोद गुप्ता, संगम पांडेय, विशाल टंडन, भरत कुमार, संतोष साहनी, राजेंद्र त्यागी मौजूद रहे।