Chandauli News: कुएं में गिरकर राजगीर मिस्त्री की मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ईटवा गांव के शराब ठेके के समीप खुले कुंआ में गिरकर 58 वर्षीय दयाराजभर राजगिर मिस्त्री की मौत होगयी। घटना के बाद आसपास के दुकानदारों ने काफी प्रयास किया। लेकिन निकाल नहीं पाये। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने रेक्स्यू करके शव को बाहर निकाला। परिजनों की तहरीर पर शव को जिला अस्पताल पीएम के लिये भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

सकलडीहा कस्बा के बसीटन राजभर के पुत्र दया राजभर राजगिर मिस्त्री है। 58 वर्षीय दयाराजभर विशुनपुरा गांव में काम करके घर लौट रहे थे। ईटवा गांव के समीप एक खुला कुंआ की जगत पर बैठकर आराम कर रहे थे। अचानक नींद की झपकी लगने पर कुंआ में गिर गये। आसपास के दुकानदारों ने झटपट रस्सी डालकर निकालने का प्रयास किया। दो बार ग्रामीणों ने निकालने का प्रयास किया लेकिन रस्सी से हाथ से सरक जाने पर कुंआ में गिरकर दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची सकलडीहा कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने रेक्स्यू करके शव को किसी तरह बाहर निकाला। घटना की जानकारी होने पर पत्नी सालती देवी पुत्र नटवर,धर्मेन्द्र प्यारे और बेटी सविता का रोते रोते बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है। इस बाबत सकलडीहा कोतवाली प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि शव का शिनाख्त हो गया है। परिजनों की तहरीर पर शव को पीएम के लिये भेजा गया है।