Sonbhadra News: ट्रैक्टर पलटने से युवक मौत, खेत की जुताई करते समय हुई घटना.

Story By: कन्हैया केसरी, बभनी।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के बभनी में सोमवार की शाम करीब पांच बजे खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर के पलट जाने से तथा उससे नीचे दब जाने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मेमो के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार अमित कुमार 23 पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी बभनी ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई करा रहा था। अमित ट्रैक्टर पर बैठा था और चालक खेत की जुताई कर रहा था।एक क्यारी की जुताई करने के बाद वह दूसरे क्यारी में ट्रैक्टर लेजा रहा था कि मेढ़ काफी ऊंचा होने की वजह से ट्रैक्टर फिसल गया और पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से अमित नीचे गिर गया और ट्रैक्टर उसी पर पलट गया।

जिससे ट्रैक्टर से दबने के कारण उसकी मौत हो गई।जबकि प्रियांशु 20 पुत्र स्व बाबूलाल निवासी रेवटी छत्तीसगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को परिजन तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गये। जहां चिकित्सकों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल प्रियांशु को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्रियांशु अपने नाना के घर बभनी आया था। घर पर खबर लगते ही चीख-पुकार शुरू हो गई। वहीं मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक और घायल दोनों युवक मौसेरे भाई थे।मेमो के आधार पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।