Sonbhadra News: तेज़ रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने तोड़ा पोस्ट ऑफिस की बाउंड्री वॉल, बाल-बाल बचे स्थानीय लोग और दुकानदार.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग स्थित पोस्ट ऑफिस की बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए वाहन काफी अंदर तक जा घुसी। गनीमत रही की गुज़रने वाले लोग और दुकानदार वाहन की चपेट में नहीं आये नहीं तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। हालांकि चालक सहित परिचालक को चोट आई है। पोस्ट ऑफिस की बॉउंड्री टूटने की दोबारा घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला।

हाथरस के रहने वाले चालक मोनू पुत्र राधेश्याम ने बताया कि वाहन में लदा सामान खाली कर ओबरा से रॉबर्ट्सगंज के लिए निकला था। अचानक रोड पर कार बाइक आ गईं जिसको बचाने के लिए चालक ने ब्रेक मारा लेकिन ब्रेक लगता न देख चालक ने वाहन को तेज़ गति से मोड़ा जिसके बाद हादसा हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से चालक और परिचालक प्रिंस को अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया। वही पोस्ट ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों ने कहा टूटे बॉउंड्री वॉल की क्षतिपूर्ति के लिए थाने में लिखित शिकायत की जाएगी।