Sonbhadra News : बुद्ध विहार में बारातियों का हंगामा, शराब के नशे में धूत बारातियों ने लोगों और दुकानदारों से की मारपीट, कई बाराती गिरफ्तार.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा थाना अंतर्गत बुद्ध बिहार में चंदौली जिले से आए बारातियों ने नगर के दुकानदारों को जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब चार बजे एक बराती मछली मंडी में शराब पीकर लोगों को गाली दे रहा था वही बैठे अन्य लोगों की बारातियों से मारपीट हो गईं। कुछ देर बाद दर्जनों की संख्या में बराती मछली मंडी आ धमके और दुकानदारों के साथ मारपीट करने लगे। यह देख बीयर दुकान वाले ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो बारातियों ने उसको भी जमकर पीट दिया।

बाहर से एक दुकानदार वीडियो बना रहा था यह देख बराती उष्पर भी टूट पड़े। मारपीट की घटना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर थाने ले गईं। बीयर की दुकान पर सेल्स मैन के तौर पर काम करने वाले रवि चौहान ने बताया कि बुद्ध विहार में बारात आई थी। जिसमे से कुछ बाराती हमारे दुकान पर आकर बीयर पी रहे थे इस दौरान वो गाली-गलौच और बतमीजी कर रहे थे विवाद हुआ तो वो सभी चले गए और कुछ देर बाद दर्जनों की संख्या में आकर चखने की दुकानदार से मारपीट करने लगे। हम भी बचाने आये तो हमसे उलझ गए। बारातियों की उत्पाद की हरकत का कुछ दुकानदार वीडियो बनाने लगे तो उनको भी कालर पकड़ कर खींच लिए और मारने लगे।

पीड़ित रवि चौहान आरोप लगाया है कि उत्पाद मचाने वाले बारातियों द्वारा मोबाइल भी छीन लिया गया और हाथों में पंच से वार करने लगे। उत्पाद मचाने की घटना सोमवार 4:00 बजे की बताई जा रही है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने उत्पाद मचा रहे बारातियों में से मौके पर पकड़े गए कुछ बारातियों को पकड़ कर थाने ले गईं।