Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी ने चलाया अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर बिना लाइसेंस के सामान बेच रहे वेंडरों के खिलाफ जीआरपी ने मंगलवार की देर शाम अभियान चलाया। अभियान के दौरान 18 वेंडर पकड़े गए। जीआरपी की इस कार्रवाई से अवैध वेंडरों में हड़कंप मच गया। कई वेंडरों ने पहचान छिपाने के लिए आईआरसीटीसी की ड्रेस पहन रखी थी। जीआरपी ने पकड़े गए वेंडरों को आरपीएफ के हवाले कर दिया। आगे की कार्रवाई आरपीएफ करेगी। इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बिना लाइसेंस के वेंडरों के सामान बेचने की शिकायत मिल रही थी। बिना लाइसेंस लिए वेंडर न सिर्फ खराब गुणवत्ता के सामान बेच रहे थे, बल्कि यात्रियों से दुर्व्यवहार भी कर रहे थे।

इस शिकायत के आधार पर मंगलवार की शाम जीआरपी ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान 18 वेंडर पकड़े गए। पकड़े गए वेंडरों को आरपीएफ के हवाले किया गया। आरपीएफ रेलवे एक्ट के तहत चालान करेंगी। चर्चाओं के अनुसार आरपीएफ शराब तस्करी के खिलाफ एक महीने से अभियान चला रखा है। कहा जाता है कि इससे जीआरपी को काफी नुकसान उठाना पड़ा। साथ ही जीआरपी की छवि खराब हुई। इस बाबत जीआरपी प्रभारी ने कहा कि अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।