Chandauli News: मुसलाधार बारिश से बढ़ा कर्मनाशा नदी का जल स्तर, जलमग्न हुआ सड़क मार्ग, टूटा कई गांवों का संपर्क.

Story By: लकी केशरी, नौगढ़ तहसील.
चंदौली। नौगढ़ तहसील क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण कर्मनाशा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे बकुल–खट्टा मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया है। नदी पर बना छोटा पुल पानी में डूब चुका है, जिससे आसपास के गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार सुबह से ही नदी का पानी सड़क पर चढ़ने लगा था, और दोपहर तक पुल पूरी तरह डूब गया। इसके चलते स्कूली बच्चे, मरीज, दैनिक मजदूरी पर जाने वाले लोग और जरूरी कार्यों से बाहर निकलने वाले ग्रामीण सभी प्रभावित हो गए हैं। कई लोग जोखिम लेकर पानी पार करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि हर वर्ष बरसात के दिनों में यही स्थिति बनती है, लेकिन आज तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ। नदी पर बना पुराना पुल न केवल नीचा है, बल्कि काफी जर्जर भी हो चुका है। लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई चेतावनी जारी नहीं की है और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया है, जिसे देखकर लोग सतर्क हो सकें और सड़क पार करने से रुक सकें, जिससे बड़ी दुर्घटना न हो सके। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि नदी पर ऊंचा और पक्का पुल बनाया जाए ताकि बरसात में बार-बार आवागमन बाधित न हो। यदि जल्द कोई व्यवस्था नहीं की गई, तो इन गांवों में आपातकालीन सेवाओं तक का पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।