Sonbhadra News: लगातार हो रही बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर, सोन तट पर दिखी नदी देखने वालों की भीड़.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
मानसून की बारिश और बाणसागर बांध से छोड़े गए पानी के कारण सोन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार रात से नदी में पानी की आवक बढ़ी है। इससे सोमेश्वर घाट सहित अन्य घाट पूरी तरह डूब गया है। चोपन रेलवे कॉलोनी के 600 क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारियों की पेयजल व्यवस्था प्रभावित हुई है।

रेलवे स्टेशन चोपन में यात्रियों और ट्रेनों के लिए भी इसी नदी का पानी इस्तेमाल किया जाता है। जलस्तर बढ़ने से रेलवे पंप हाउस की मोटरें खतरे में आ गई हैं। कर्मचारी इन्हें हटाने में जुटे हैं। नदी के किनारे बसे गाय घाट और सिंदुरिया समेत कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

सोनभद्र और बिहार के रोहतास जिले में अलर्ट जारी किया गया है। तटवर्ती इलाकों में खेती करने वाले किसान चिंतित हैं। उनकी फसलें जलमग्न होने का खतरा है। स्थानीय लोग पुल से नदी का बढ़ता जलस्तर देखने पहुंच रहे हैं। तो बच्चें और बड़े भी नदी के पानी में मस्ती करते नज़र आ रहे।

सोन नदी में बढ़ते जल स्तर को देखने के लिए पुरुष महिलाएं भी नदी तट पर पहुंची और वीडियो-सेल्फी लेती नजर आई। लबालब भरे नदी के पानी को पास में देखकर सभी खुश हो रहे है। हालांकि बढ़ते जल स्तर से नदी किनारे बसे लोगों में चिंता देखी गई है। प्रशासन ने लोगों को नदी के किनारे न जाने की हिदायत दी है।

वही झारखंड और छत्तीसगढ़ के साथ ही क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश की वजह से कनहर बांध के जलस्तर में वृद्धि जारी है। बुधवार की दोपहर बाद बांध का जलस्तर बढ़कर 256.700 मीटर पहुंच गया। इस पर कनहर परियोजना प्रबंधन को एक-एक करके चार गेट खोले गए।

बांध का जलस्तर मेंटेन करने के लिए बुधवार को कुल चार गेट खोले गए। इससे पहले मंगलवार तक चार गेट खोले गए थे। अब तक कनहर बांध के कुल आठ गेट खोले जा चुके हैं। बांध से 3200.97 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।

कनहर परियोजना के अधिशासी अभियंता ने बताया कि कनहर बांध के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आठ गेट खोले गए हैं। गुरुवार की सुबह 8 बजे बांध का जलस्तर 255.900 मीटर दर्ज किया गया। वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश की वजह से कनहर नदी उफान पर है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में हो रही बारिश के दृष्टिगत अमवार में कनहर नदी की जल स्तर में वृद्धि की सूचना के लिए छत्तीसगढ़ के रामानुज गंज व त्रिशूली और खुरी में कर्मियों की तैनाती की गई है जो समय समय पर अमवार फिल्ड हास्टल स्थित कंट्रोल रूम में सूचना देते रहते है। इसके साथ प्रत्येक घण्टे बांध की निगरानी की जा रही है।