Chandauli News: युवक ने फंदे से लटककर दे दी जान, गृहकलह और आर्थिक तंगी बताई जा रहा है कारण.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के भुजहुआ गांव में बीती रात 28 वर्षीय राहुल पटेल ने अपने घर में साड़ी के सहारे पंखे से लटककर जान दे दी। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। गृहकलह और आर्थिक तंगी के कारण राहुल द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार राहुल के पिता दिव्यांग हैं और कई वर्षों से घर पर ही रहते थे। राहुल जीवनाथपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था। लेकिन चार-पांच माह पूर्व काम छूट जाने के कारण वह घर पर ही था। राहुल की शादी तीन वर्ष पूर्व गूंजा पटेल से हुई थी। उनका एक चार माह का बच्चा भी है। छोटा भाई अभय पटेल है, जो गाड़ी चलाने का काम करता है। सात साल पहले बड़े भाई अरुण पटेल की बीमारी से मौत हो जाने के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी राहुल के कंधों पर आ गई थी। बीती रात खाना खाने के बाद राहुल कमरे में सोने चला गया और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद पत्नी ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई।

अनहोनी की आशंका होने पर राहुल की पत्नी ने परिजनों को बताया। मौके पर इकट्ठा हुए परिजन और पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो देखा राहुल पंखे में साड़ी के सहारे बने फंदे पर लटका हुआ था। आनन-फानन में परिजन राहुल के शव का दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे कि इसी बीच मृतक के ससुराल पक्ष ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद राहुल की मां और पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।