Sonbhadra News: अपात्रों का नाम आवास सूची में शामिल करने का आरोप.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
नपा के वार्ड नंबर चार के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन योजना के तहत चयनित पात्र लाभार्थियों की सूची का सत्यापन करने की मांग सोनभद्र। सदर ब्लाक के सहिजन खुर्द गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में धांधली करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। डीएम को संबोधित शिकायती पत्र सौंपकर ग्रामीणों ने पीएम आवास योजना के लिए चयनित पात्रों का सत्यापन कराने की मांग किया। नगर पालिका क्षेत्र में समाहित सहिजन खुर्द वार्ड नंबर 4 के ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आवास मुहैया कराने के लिए लेखपाल द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। आरोप है कि सर्वे कार्य में जुटे अधिकारी द्वारा निहित स्वार्थ की पूर्ति के लिए पात्र लाभार्थियों का नाम काट कर अपात्रों को चयनित किया जा रहा है। विरोध करने पर संबंधितों द्वारा तरह-तरह की धमकियां दी जा रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए पीएम आवास योजना के तहत चयनित पात्र लाभार्थियों का सत्यापन कराने की मांग किया है। इस मौके पर राकेश कुमार, संत, राजकुमार, असलम, मुनीर, पंकज कुमार, वीरेंद्र कुमार, श्याम सुंदर, छोटे लाल व अन्य मौजूद रहे।