उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़वाराणसी

Chandauli News: स्व लीलावती मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा अंतिम यात्रा के लिए शव वाहन का हुआ शुभारंभ, कमजोर तबके के लोगो को मिलेगा लाभ.

Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी। 

चंदौली। बबुरी क्षेत्र में अभी तक कोई भी शव यात्रा वाहन नहीं था। जिससे अधिक वजन वाले शव या अधिक दूरी के कारण श्मशान घाट तक ले जाने में परेशानी होती थी। स्व लीलावती मेमोरियल ट्रस्ट के प्रबंधक दिनेश जायसवाल ने बताया कि शव यात्रा वाहन क्षेत्र में सार्वजनिक उपयोग के लिए उपलब्ध होगा। जिससे बबुरी क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील सेठ ने शव वाहन का नंबर मोबाइल नंबर 8318494787 और 9936389875 दिया। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सदस्यों की अंतिम संस्कार में मदद के लिए संपर्क किया जा सके। शव वाहन में यात्रा के दौरान 15 लोग वाहन में बैठ सकते हैं। ट्रस्ट में शामिल राजेश प्रसाद, हरिकेश, बहादुर सिंह, अनिल सेठ, वंदना सेठ, महेंद्र प्रताप सिंह, नंदलाल, रमाकांत सिंह और सरिता सेठ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!