Chandauli Video: जीआरपी आरपीएफ की टीम ने 103 किलो चांदी की सिल्ली और 3 लाख 75 हजार कैश के साथ तीन तस्करो को किया गिरफ्तार.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रविवार को डीडीयू रेलवे स्टेशन से तीन युवकों को 3.75 लाख रुपये नकद और एक क्विंटल, 3 किलो चांदी की कच्ची पक्की सिल्ली और ईंटों के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों के पास चांदी और नकदी के कोई कागजात नहीं मिले। इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई। आयकर विभाग की टीम तस्कर और बरामद नकदी व चांदी अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
सीओ जीआरपी की माने तो बरामद चांदी की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है। डीडीयू जीआरपी कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम अभियान चला रही है। इसी क्रम में रविवार को जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान दोपहर में प्लेटफार्म संख्या एक और दो के हावड़ा छोर पर तीन युवक संदिग्ध हाल में बैठे दिखाई दिए।
इनके पास के बैग की तलाशी लेने पर उसमें चांदी की सिल्ली, ईंट और नकदी मिले। इसके बारे में पूछने पर तीनों कोई कागजात नहीं दिखा सके। जीआरपी कोतवाली लाकर चांदी की ईंट और सिल्ली को तौल किया गया। तौल में एक क्विंटल 3 किलो 119 ग्राम हुआ। वहीं 3.75 लाख रुपये नकद मिले। तीनों ने अपना नाम क्रमश: राकेश कुमार यादव निवासी 5/8 देवी मंदिर लेन लिलुआ, पश्चिम बंगाल, सुदीप्तो मंडल निवासी मुखली थाना मौगरा हाट जिला साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल और अभिजीत मंडल निवासी हेरिया, थाना मौगरा हाट, साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल बताया।
सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि बरामद चांदी की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है। बरामदगी के संबंध में आयकर विभाग को सूचना दी गई। तीनों आरोपी और बरामद चांदी व नकदी आयकर विभाग वाराणसी के हवाले किया गया है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी। वहीँ सीओ ने मामले का खुलासा करने वाली डीडीयू जीआरपी की टीम को पांच हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।