Chandauli News: बड़ा हादसा टला, स्कूल बस पलटी, चालक बाल-बाल बचे छात्र और चालक.

Story By: लकी केशरी/उत्कर्ष जायसवाल.
चंदौली। नौगढ़ तहसील क्षेत्र के अमदहा गांव में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। सोनभद्र जिले के मधुपुर स्थित सुखराम सिंह मॉडर्न पब्लिक स्कूल की बस सुबह भोर में एक बच्चे को लेकर अमदहा से नौगढ़ की ओर जा रही थी, तभी अमदहा चढ़ाई काली माता मंदिर के समीप गीली मिट्टी के कारण बस फिसलने लगी और अनियंत्रित हो गई, परिणामस्वरूप बस सड़क किनारे खेत में पलट गई। गनीमत रही कि बस में सवार बच्चा और चालक बाल-बाल बचे और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चे को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। इसके बाद परिजन को सूचना दी गई, हादसे की खबर सुनकर परिजनों में भी हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि गीली मिट्टी से बस फिसलने लगी और सड़क के नीचे खेत में चली गई जिससे बस पलट गई। यदि बस में अधिक बच्चे होते या रफ्तार तेज होती, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।