उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: नगर पंचायत सफाईकर्मियों से कराया जा रहा छठ घाट का कार्य जबकि वार्ड में लगा है गंदगी की अम्बार, नगरवासियों में रोष.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।

सोनभद्र।

अनपरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 मालवीय नगर कहुवानाला स्थित अर्जुन छठ घाट पर आगामी छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए घाट के सुंदरीकरण का कार्य हो रहा है। साफ-सफाई, पथ प्रकाश, सजावट, अस्थाई रुप से छाया, चेंजिंग रुम, पेंटिंग, मरम्मत सहित अन्य आवश्यक कार्य हेतु टेंडर हुआ। निविदा के माध्यम से कार्य कराने को लेकर कहुवानाला स्थित अर्जुन छठ घाट का तकरीबन 2 लाख 67 हज़ार 298 रुपये लागत से टेंडर हुआ जिसका कार्य भी प्रारंभ हुआ है।

लेकिन कहुआनाला छठ घाट पर देखने पर नजारा कुछ और ही मिला घाट पर कार्य कर रहे कर्मचारी से जब पत्रकारों द्वारा पूछा गया तो पता चला कि अनपरा नगर पंचायत का सफाई कर्मचारी हैं। उसे वार्ड नंबर 14 के सभासद ने घाट पर कार्य करने के लिए बोला है। जबकि नियमानुसार अर्जुन छठ घाट पर निविदा प्राप्त किये ठेकेदार के निजी मजदूरों द्वारा कार्य किया जाना चाहिए।

नपं के सफाईकर्मियों ने बताया कि दो दिनों से घाट पर दर्जनभर से ज्यादा नगर के निजी सफाईकर्मियों द्वारा कार्य सभासद पंकज मौर्या के कहने पर किया जा रहा है। इस पूरे मामले में सभासद से सेलफोन जरिये बात किया गया तो उन्होंने कहा कि घंटे दो घंटे से कार्य कर रहे हैं और पूरे मामले में टाल मटोल करते नजर आए।

इससे साफतौर जाहिर होता हैं कि कही न कही ठेकेदार व सभासद की मिलीभगत से इस छठ घाट पर नपं के कर्मियों द्वारा कार्य कराकर सरकारी धनों का बंदरबांट किया जा रहा हैं। सबसे बड़ा सवाल हैं कि अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष के अनुमति बगैर कैसे सफाईकर्मियों से वहां ठेकेदार कार्य करा रहा हैं। आखिर किसके इशारे पर कार्य हुआ। सवाल यह भी है।

अगर नगर प्रशासन व प्रतिनिधि के अनुमति बगैर कार्य कराया गया तो नपं कर्मचारियों से कराये गये कार्य का भुगतना कौन करेगा। नगरवासियों का कहना है कि नगर के वार्ड में गंदगी की भरमार है और सफाईकर्मियों से अन्य स्थान पर कार्य कराकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा से फोन पर मामले को लेकर पुछा गया तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में नहीं हैं।

अभी आया है जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी। अर्जुन छठ घाट पर नगर के सफाईकर्मियों द्वारा कार्य कराने के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। बीना अनुमति ही कार्य किसी ने कराया तो जांच कर उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। वहीं पत्रकारों को देखकर नगर के सफाईकर्मी, सभासद व समिति के लोग मौके से भागते नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!