Chandauli News: दिल्ली में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर बिहार भाग रहा आरोपी डीडीयू जंक्शन से गिरफ्तार.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। दिल्ली के लाजपत नगर में बुधवार की शाम मां-बेटे की हत्या कर बिहार भाग रहे हत्यारोपी को डीडीयू स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस की सूचना पर मुगलसराय कोतवाली, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार की सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार किया। आरोपी को मुगलसराय कोतवाली में रखा गया है। दिल्ली पुलिस के आने पर आरोपी को उनके हवाले कर दिया जाएगा।

दिल्ली के लाजपत नगर में मंगलवार की देर शाम धारदार हथियार से 42 वर्षीय रुचिका और 14 वर्षीय उसके बेटे कृष की हत्या कर दी गई। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब महिला का पति कुलदीप घर से बाहर था। घर का दरवाजा बाहर से बंद होने की वजह से स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर घुसी तब महिला का शव बेडरूम में पड़ा था। जबकि बेटे का शव वॉशरूम में खून से लथपथ मिला था। पुलिस ने घर के सीसीटीवी की छानबीन करने पर मुकेश पासवान घर से निकलते दिखाई दिया।

बिहार के वैशाली जिले के जंदहा थाना अंतर्गत धतुआ गांव का मूल निवासी मुकेश पासवान दिल्ली में रहकर पिछले चार वर्षों से रुचिका के कपड़े की दुकान पर काम कर रहा था। इस आधार पर पुलिस ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी खंगालने पर मुकेश मगध एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होता दिखाई दिया। इस आधार पर दिल्ली पुलिस ने चंदौली पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी को सूचना दी। सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम सक्रिय हो गई और ट्रेन के आने का इंतजार करने लगी।

सुबह नौ बजे डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। मुगलसराय कोतवाल गगनराज सिंह, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, जीआरपी निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने जनरल कोच से मुकेश को पकड़ लिया। उसे मुगलसराय कोतवाली लाया गया और इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई।

पूछताछ में मुकेश ने बताया कि मालकिन उल्टा सीधा बोलती थी। मेरी तबियत खराब थी, बावजूद काम पर बुलाती थी। अपमानित करती थी और डांटती थी। इसलिए गुस्से में आकर पहले मालकिन को मार डाला। जब बेटे ने देख लिया तब उसको भी मार दिया। देर शाम दिल्ली पुलिस मुगलसराय कोतवाली पहुंची और आरोपी मुकेश को अपने साथ ले गई।

इस बाबत सीओ मुगलसराय कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस से सूचना मिली थी कि लाजपत नगर में मां और बेटे की हत्या कर आरोपी बिहार जा रहा है। इस सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी की संयुक्त टीम ने मगध एक्सप्रेस से आरोपी मुकेश पासवान को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के आने पर आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया।