उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र

Sonbhadra News: पुलिस की गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 लाख रुपये की गांजा बरामद.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरो सोनभद्र।

सोनभद्र।

पुलिस ने गांजा तस्करी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। अनपरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 11 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस को 2 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया कि कुबरी पहाड़ी से एक सफेद बोलेरो (UP 64 AN 4546) में तीन लोग गांजा लेकर दुरासिनी माता मंदिर की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बिछड़ी ग्राम औडी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंची। पुलिस को देखकर बोलेरो में सवार तीन में से दो लोग भाग निकले। एक व्यक्ति को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सुरेंद्र कुमार बताया। वह सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के नदहरी का रहने वाला है। पूछताछ में सुरेंद्र ने बताया कि फरार हुए साथियों में एक विजय कुमार उर्फ ललई है। वह सोनभद्र के मोरवा थाना क्षेत्र के सिधार गांव का रहने वाला है। दूसरा साथी राजकुमार जायसवाल मध्य प्रदेश के मोरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। तीनों मिलकर गांजा बेचते थे और पैसों का बंटवारा कर लेते थे। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20, 27ए, 29, 60 के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!