Sonbhadra News: कलयुगी बेटे ने डंडे से मारकर पिता को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही ग्राम पंचायत में गुरुवार की देर शाम पुत्र ने अपने पिता पर डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। दोनों के बीच भूत प्रेत को लेकर विवाद शुरू होने के बाद दिल दहला देने वाली घटना हुई। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया है।मिली जानकारी के अनुसार म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही ग्राम पंचायत में बृहस्पतिवार की देर शाम राजमल (65) पुत्र स्वर्गीय भीखराय की पुत्र के हमले के बाद मौत हो गई।

घटना के वक्त दोनों में भूत-प्रेत को लेकर विवाद शुरू हुआ और मृतक के पुत्र रामजतन ने डंडे से उसके सिर पर हमला कर दिया। इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी पुत्र को विवाह के कई वर्ष बाद बच्चे नहीं हो रहे थे। इसको लेकर वह अक्सर अपने माता-पिता पर भूत प्रेत लगाने का आरोप लगाता था। ग्रामीणों की माने तो वह बुधवार को कहीं बाहर काम करने चला गया था, लेकिन वाराणसी से ही बृहस्पतिवार को लौट आया। उसके बाद माता-पिता से विवाद करने लगा।

विवाद इतना बढ़ा कि उसने अपने पिता के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। इस दौरान पिता वही गिरकर छटपटाने लगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सीताराम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने घायल को म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा भर वहीं पर रख दिया है।थानाध्यक्ष कमलनयन दुबे के मुताबिक भूत प्रेत के विवाद के बाद पुत्र ने लकड़ी के कुंदे से बाप के सिर पर हमला कर दिया, इस दौरान वह गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।