Chandauli News: दोहरे हत्याकांड में लाखों के जेवर और नगदी लेकर भाग रहे आरोपी के बैग को आरपीएफ ने किया बरामद, दिल्ली पुलिस को सौंपा.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। दिल्ली के लाजपत नगर में मुकेश ने न सिर्फ मां और बेटे की हत्या की थी, बल्कि घर से नकदी और गहने भी लूटकर फरार हुआ था। मगध एक्सप्रेस से मुकेश की गिरफ्तारी के कुछ देर बाद कोच से रुपए और गहनों से भरा बैग भी बरामद हो गया। दिल्ली पुलिस की सूचना पर मुग़लसराय कोतवाली पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने हत्यारोपी मुकेश को डीडीयू स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। उस समय उसने बैग के बारे में कुछ नहीं बताया।

ट्रेन खुलने के कुछ देर बाद पूछताछ में उसने लूट की बात स्वीकार की और बताया कि बैग ट्रेन के जनरल कोच में ही सीट के नीचे था। इस सूचना के बाद आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने आगे के बक्सर, आरा, दानापुर आदि स्टेशनों को सूचित किया। काफी प्रयास के बाद दानापुर स्टेशन पर बैग बरामद हो गया। बैग में 55 हजार रुपए नगद, सोने का हार, एक मंगलसूत्र, कान के हीरे के टप्स सहित 13 नग ज्वेलरी बरामद हुए। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि बैग को दिल्ली पुलिस को गुरुवार की देर रात सौंप दिया गया।