Chandauli News: ग्राम पंचायत अधिकारी को जान से मारने की मिली धमकी.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। धानापुर विकास खंड धानापुर क्षेत्र में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी विकास यादव को परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कर नकल बनाने के लिए फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की घटना को लेकर बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत सचिव एवं ब्लॉक कर्मी शुक्रवार को थाने पर पहुंचकर लिखित तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। एकजुट होकर इस कृत्य की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्राम पंचायत अधिकारी विकास यादव ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर परिवार रजिस्टर की नकल मांगी, जिस पर उनके द्वारा यह कहने पर कि जांच कर आपको नकल उपलब्ध करा दिया जाएगा, जो उसे नागवार लगा। उक्त व्यक्ति ने किसी अन्य व्यक्ति को भी कॉल पर ले लिया, जिसने न केवल अशब्द भाषा का प्रयोग किया, बल्कि जान से मारने की भी धमकी दी। इस घटना की जानकारी जब उन्होंने अपने अन्य साथियों को दी, तो शुक्रवार को बड़ी संख्या में जिले के ग्राम पंचायत सचिव एवं ब्लॉक कर्मी थाने पहुंचकर मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एडीओ पंचायत राजेश सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, कमलेश यादव, मिथिलेश सिंह, सुनील सिंह, इंद्रजीत प्रजापति, सुनील कुमार, नवनीत कुमार, दयाल शरण श्रीवास्तव सहित ब्लॉक के समस्त सचिव और ब्लॉक कर्मी उपस्थित थे।