Chandauli News: सड़क और नाला निर्माण के समर्थन में उतरे पूर्व सपा विधायक, स्थानीय सपा विधायक लापता.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। जिला पंचायत और पीडब्ल्यूडी की ओर से सकलडीहा कस्बा के भीतरी बाजार का मार्ग बीते पंद्रह सालों से जर्जर हो गया है। जिसके कारण बरसात होने पर सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। सड़क और नाला निर्माण की मांग को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन पांच दिनों से सकलडीहा इंटर कॉलेज गेट के समीप अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं। लेकिन हैरानी की बात है की सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव इस जनांदोलन में लापता है।

गुरुवार को पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू धरना स्थल पर पहुंचकर धरना का समर्थन करते हुए सड़क और नाला निर्माण की मांग उठाई। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि बीते पंद्रह सालों से सकलडीहा आम्बेडकर तिराहा से लेकर सकलडीहा कोट तक मार्ग जर्जर हो गया है। जिसकी निर्माण को लेकर कई बार व्यापारियों की ओर से विधायक और जिला पंचायत सहित पीडब्ल्यूडी विभाग को बताया गया। लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण कस्बा में बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति हो जाती है।

इसके बाद भी अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि अनजान बने हुए हैं। व्यापारियों की समस्या को देखते हुए पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू धरना स्थल पर पहुंचकर जिला प्रशासन से शीघ्र सड़क और नाला निर्माण कराए जाने की मांग की। वहीं किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर सीएम का पुतला फूंकने की चेतावनी दी है। धरना पर पिंटू पाल, आनंद सेठ, इकराम, गुड्डु जायसवाल, शेषनाथ यादव, मुन्ना सिंह, मोहन यादव, सारनाथ सिंह, अखिलेश यादव, निरंजन पाल सहित अन्य रहे।

एसडीएम के निर्देश पर नाला और सड़क का सीमांकन शुरू
सकलडीहा कस्बा से होकर स्टेशन जाने वाली मार्ग जर्जर होने के साथ नाला और सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे मार्ग सकरा हो गया है। आए दिन जाम की स्थिति हो जाती है। शिकायत पर एसडीएम कुंदन राज कपूर ने सड़क और नाला का सीमांकन कराने का निर्देश दिया है। सीमांकन शुरू होते ही व्यापारी दो फाट में बंट गए। व्यापारियों का एक गुट सीमांकन का विरोध शुरू कर दिया है। जिससे राजस्व कर्मियों और पंचायत विभाग के सामने समस्या खड़ी हो गई है।