Chandauli News: नवनियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को सेल्फ डिफेंस की दी जा रही है ट्रेनिंग.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। इलिया थाना परिसर में जेटीसी यूपी पुलिस महिला प्रशिक्षण चल रहा है। जहां जिले भर की कुल 108 नवनियुक्त महिला पुलिस भर्ती जवानों को सेल्फ डिफेंस की 30 दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसके 18वें दिन विभिन्न प्रकार के आत्मरक्षा तकनीकों के द्वारा स्वयं का बचाव करते हुए भीड़ या उपद्रवियों पर नियंत्रण करने का प्रैक्टिकल अभ्यास करवाया गया।

बताते चलें कि एसपी आदित्य लांगहे के निर्देशन में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान एडिशनल एसपी आनंदचंद्र शेखर व डिप्टी एसपी कृष्ण मुरारी शर्मा, आरआई इंस्पेक्टर रामबेलास के द्वारा ट्रेनिंग से जुड़ी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इलिया थाना प्रभारी अरुण प्रताप की देखरेख में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान कुल 108 महिला पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिला पुलिस व्यवहारिक प्रशिक्षण केंद्र पर कोबुडो मार्शल आर्ट के जिला महासचिव व एनआईएस बॉक्सिंग कोच, ब्लैक बेल्ट कुमार नन्दजी सेल्फ डिफेंस ट्रेनर के रूप में उपस्थित रहे।

जिन्होंने महिला पुलिसकर्मियों को मानसिक व शारीरिक तौर पर उन्हें स्वयं का बचाव करते हुए दुश्मनों को ढेर करने हेतु विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान फेस-स्टमक पंच व इसके डिफेंस तथा किक अटैक के साथ बचाव, सामने से कोई पकड़ ले या गर्दन पकड़ ले इत्यादि जैसे विभिन्न आत्मरक्षा की तकनीक सिखाते हुए महिला पुलिस को एक-दूसरे के साथ अभ्यास कराया गया।