उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राजनीतिवायरल न्यूज़वाराणसी

Chandauli News: भाजपा जिला उपाध्यक्ष  के भाई की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के सहदुल्लापुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्या के भाई संतोष कुमार मौर्या (46 वर्ष) की चकिया नगर पंचायत निवासी मनबढ़ प्रदीप जायसवाल ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और असलहा भी बरामद कर लिया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्या के भाई संतोष कुमार मौर्या का सहदुल्लापुर के वार्ड संख्या 7 में किराना की दुकान है। सुबह के वक्त लगभग 10 बजे जब वह अपनी दुकान खोलने गए थे, उसी समय चकिया नगर पंचायत निवासी प्रदीप जायसवाल मौके पर पहुंचा। आरोपी प्रकाश शराब के नशे में धुत्त था। मृतक से आरोपी बहस करने लगा। काफी समझाने के बाद आरोपी प्रकाश वापस चला गया।

कुछ देर बाद वह अपने घर से दो नाली बंदूक लेकर वापस मृतक संतोष मौर्या की दुकान पर पहुंचा और संतोष मौर्या के ऊपर फायरिंग कर दी। संतोष मौर्या को सीने में गोली लगी और वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे। जब तक लोग मौके पर भागते, तब तक हमलावर मौके से भाग निकला। हमलावर की गोली से घायल व्यवसायी संतोष कुमार मौर्या को परिजन संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और पहाड़ी की ओर भाग रहे हमलावर को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। मामले की जानकारी होते ही चकिया बीजेपी विधायक कैलाश खरवार, बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह समेत बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया तथा हमलावर को तत्काल गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि आरोपी ने शराब के नशे में दुकान पर पहुंचकर मृतक संतोष मौर्या से बहस की। इस दौरान उसने दो नाली बंदूक से फायर कर दिया, जिसमें संतोष मौर्या की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और असलहा भी बरामद कर लिया है। असलहे की जांच की जा रही है कि वह लाइसेंसी है या अवैध है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!